बदमाशों ने वृद्ध महिला से की सोने के चेन की छिनतई

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा : इन दिनों जिले में अपराधियों का हौसला बुलंद होता जा रहा है। अपराधी जहां काफी चुस्त प्रतीत हो रहे हैं, वहीं पुलिस की सुस्ती के कारण आपराधिक घटनाओं का उद्भेदन नहीं हो पा रहा है। अपराधी तत्व नित्य नई-नई तरकीब के सहारे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं मंगलवार को जिला मुख्यालय के रामनगर मोहल्ले में एक बुजुर्ग महिला से डेढ़ भर सोने की चेन की लूट की घटना सामने आई है। पीड़िता इंद्रा देवी अपनी बेटी-दामाद के घर में रहती हैं। घटना के समय इंद्रा देवी अकेली थीं। उनकी बेटी और दामाद, जो पेशे से शिक्षक हैं, घर पर नहीं थे। दो अज्ञात बदमाशों ने पहले महिला को बातों में उलझाया और फिर मौका देखकर उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।
पीड़िता ने नगर थाना में सूचना दी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। नगर थाना प्रभारी दिनेश महली के अनुसार पीड़िता की तरफ से अभी तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। यह घटना चिंताजनक इसलिए भी है, क्योंकि इससे पहले गोड्डा के चैती दुर्गा मंदिर के पास भी दो चेन स्नैचिंग की घटनाएं हुई थीं। आठ पूजा और 9 पूजा को हुई इन घटनाओं का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। इसके बाद हाल ही में 8 अप्रैल को महागामा थाना क्षेत्र के महागामा बाजार से बाइक सवार दो बदमाशों ने खाद दुकान के मालिक बासु टिबड़ेवाल के गले से रुद्राक्ष वाली सोने की चैन और अंगूठी छीनकर फरार हो गए थे। लेकिन पुलिस अब तक बदमाशों को पकड़ने में नाकाम है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है।