भाजपा की गिरती लोकप्रियता और झामुमो के विधायक, सांसद व हेमन्त सरकार की विकास कार्यों को हजम नहीं कर पा रहे हैं भाजपा के लोग – अजीजुल ईस्लाम

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), भाजपा के अमृत पांडेय के द्वारा प्रेसवार्ता जारी कर झामुमो नेता पर लगाये गये उगाही की आरोप के संदर्भ में दी गई प्रतिक्रिया के आलोक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजीजुल ईस्लाम, श्याम यादव के द्वारा दी गई प्रतिक्रिया के मुताबिक झामुमो के पाकुड़ जिला कमिटी वायरल ऑडियो की जांच करायेगी। प्रेसवार्ता के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि वायरल ऑडियो अगर झामुमो कार्यकर्ता की होगी तो झामुमो पार्टी के संविधान के अनुरूप उन पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। जिसके लिए हम लोग जांच कमिटी बैठा रहे हैं। प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि यह प्रखण्ड स्तर का मामला है, यह जिला कमिटी का नहीं है। लेकिन जिला कमिटी उस वायरल ऑडियो पर निश्चित रूप से जांच करायेगी और यदि पार्टी के कार्यकर्ता दोषी होंगे तो उन पर पार्टी संविधान के नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई भी की जायेगी। जिला अध्यक्ष ईस्लाम ने कहा कि हमारे पाकुड़ के विधायकों, सांसद एवं हेमन्त सरकार के द्वारा की जा रही विकास कार्यों को देख और भाजपा की गिरती लोकप्रियता को देख भाजपा को हजम नहीं हो रहा होगा। जिसके लिए ऐसा प्रतिक्रिया सामने आया है। अजीजुल ईस्लाम ने कहा कि हम लोग एक मुट्ठी चावल और एक रुपया लेकर इस पार्टी को खड़ा किया है ना हम लोग कभी किसी अधिकारी से ना किसी बिजनेसमैन से कोई सहयोग लिया है। उन्होंने कहा कि जेसीएम छोड़ नया- नया बीजेपी आये हैं, पहले अपना घर देखले, सलाह के तौर पर कहा कि जिसका शीशे का घर होता है, दुसरे के यहां पत्थर फेंका नहीं करते। झामुमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह एक षड्यंत्र है , हमें लगता है एआई का जमाना है और उसका प्रयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो का निश्चित रूप से जांच कमेटी बैठेगी और दोषियों को बक्सा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि यह भाजपाइयों का षड्यंत्र हो सकता है, क्योंकि उन्होंने कहा कि हमें जो सोशल मीडिया के माध्यम से ऑडियो मिला और सुना उसे लगता यह बीजेपी का षड्यंत्र है, क्योंकि आज तक लेने वाला ना देने वाला का कोई प्रतिक्रिया या कंप्लेंट प्रकट में आया है और ना ही किया है। प्रेसवार्ता के दौरान झामुमो पाकुड़ इकाई के उपाध्यक्ष सह-केन्द्रीय समिति सदस्य हाजी समाद अली, सचिव माईकेल मुर्मू, फारुक शेख, मिथलेश कुमार घोष, प्रखण्ड अध्यक्ष मुस्लेहुद्दीन शेख अन्य मौजूद थे।