रास्ता रोककर अपहरण का प्रयास, छात्रा के पिता ने कराया त मुकदमा दर्ज

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद। मंझोला थाना क्षेत्र के मोहल्ला चाऊ की बस्ती के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी बेटी कांठ रोड स्थित एक प्रतिष्ठित संस्थान में नीट की परीक्षा की तैयारी कर रही है।
मझोला थाना क्षेत्र के मोहल्ला चाऊ की बस्ती में एक छात्रा का रास्ता रोककर उसके साथ छेड़छाड़ की गई, इतना ही नहीं दबंगों ने छात्रा को अगुवा करने की भी कोशिश की। छात्रा के द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ को अपनी तरफ आता देख दबंग, छात्रा को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
छात्रा को जान से मारने की धमकी देकर दबंग फरार
मंझोला थाना क्षेत्र के मोहल्ला चाऊ की बस्ती के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी बेटी कांठ रोड स्थित एक प्रतिष्ठित संस्थान में नीट की परीक्षा की तैयारी कर रही है। जब वह कोचिंग से वापस आ रही थी तभी शियांश शर्मा पुत्र विनोद शर्मा और उसके साथ तीन अज्ञात साथियों द्वारा बेटी के साथ छेडछाड की गई और जबरन अपहरण का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर आस-पास के लोग मौके पर आ गये। लोगों को अपनी तरफ आता देख ये लोग छात्रा को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
छात्रा को घर से उठवा लेने की पीड़ित को धमकी
पीड़ित का आरोप है कि जब इस बारे में शिकायत करने इनके घर गया तो राजनीतिक संरक्षण का हवाला देते हुए बेटी को घर से उठाने की धमकी दी। साथ ही गाली गलौज करके घर से भगा दिया, और कहा कि जो तुझसे हो कर लेना। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक ने दी जानकारी
प्रभारी निरीक्षक मझोला रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि एक शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें एक व्यक्ति द्वारा कुछ लोगों पर अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने और अपहरण करने का आरोप लगाया गया था। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।