अराजकतत्वों ने मजार की चादरों और ताजियों में लगाई आग, पुलिस ने संभाली स्थिति

मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र में कुछ अराजक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से एक मजार पर चादर और ताजिए में आग लगा दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और मामले की जांच में जुट गई है।
एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद । मुगलपुरा थाना क्षेत्र में कुछ अराजक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से एक मजार पर चादर और ताजिए में आग लगा दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और मामले की जांच में जुट गई है।
लोगों में भारी आक्रोश
मुगलपुरा थाना क्षेत्र के कानूनगोयान स्थित झाड़ी वाले दादा मियां के नाम से एक मजार स्थित है। यहां पर सुबह कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मजार में मौजूद चादर और ताज़िए में आग लगा दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश देखा गया।
क्षेत्रवासी मोहम्मद इकराम और इस्लाम ने बताया कि मुगलपुरा थाना क्षेत्र के कानून गोयान स्थित कब्रिस्तान के अंदर झाड़ी वाले दादा मियां का मजार है। जहां पर अज्ञात लोगों द्वारा मजार की चादरों और ताज़िए में आग लगा दी गई। जिसकी सूचना पर हम लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली है।
मामले पर मुगलपुरा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मोहल्ला कानून गोयान से एक मजार में रखी चादरों में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा गया है। इस घटना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।