गोड्डा

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया।

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो

महागामा । प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ की। इस मौके पर सेविकाओं के द्वारा मंत्री को फुल माला पहनकर स्वागत किया गया। समारोह में मंत्री ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया। इस दौरान करीब सैकडों सेविकाओं एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया गया। मंत्री ने गर्भवती महिलाओं को फल एवं उपहार देकर गोद भराई की रस्म निभाई साथ ही बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार किया। इस दौरान छोटे बच्चों के लिए बेबी किट का वितरण किया गया।मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि अब सेविका डिजिटली विभाग से जुड़ जाएगी। सेविकाएं अब स्मार्टफोन के माध्यम से महिला बाल विकास एवं सामाज कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं का समय रहते धरातल पर उतार पाएंगी। चाहे वह पोषण ट्रैकिंग से जुड़ा काम हो या मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से जुड़ा निबंधन, स्मार्टफोन के माध्यम से लाभुकों को इसका लाभ आसानी से दिला पाएंगी। स्मार्टफोन में विभाग के कई आवश्यक एप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल है। जिनकी मदद से पोषण ट्रैकिंग, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का निबंधन, बच्चों की उपस्थिति जैसे कार्यों की रियल टाइम एंट्री की जा सकेगी। मौके पर जिला परिषद सदस्य नगमा आरा, अंचलाधिकारी डॉ खगेन महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सोनाराम हांसदा, सीडीपीओ रेखा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका कनकलत सिंह, अनिता हेम्ब्रम, शुशील मरांडी, किरण टुडू के अलावा आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थीं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button