मोदीनगर

आईटी एनालिस्ट आत्महत्या के मामले में पत्नी समेत छह पर रिपोर्ट दर्ज

नेशनल प्रेस टाइम्स ,ब्यूरो।

मोदीनगर। कृष्णापुरा कॉलोनी निवासी आईटी इंजीनियर मोहित त्यागी ने पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या करने से पहले मोहित ने व्हाटसएप पर अपने परिचितों को मैसेज भेजकर पत्नी व उनके रिश्तेदारों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया
कृष्णापुरा कॉलोनी निवासी मोहित त्यागी निजी कंपनी में आईटी इंजीनियर के पद थे उनकी शादी 10 दिसम्बर 2020 को जिला सम्भल के गांव सतपुरा निवासी प्रियंका त्यागी के साथ हुई थी। उनका तीन साल का पुत्र समर्थ भी है। आरोप है कि पति-पत्नी के बीच शादी के बाद से तनाव चल रहा था। प्रियंका आए दिन लड़ाई करके अपने मायके चली जाती थी। प्रियंका शादी के बाद से ही लगातार मोहित और ससुराल वालों को प्रताड़ित करने लगी।
मंगलवार सुबह मृतक के पिता जयप्रकाश त्यागी पर जिला संभल के अजरैड़ा थाने से फोन आया था। कॉलकर्ता ने सभी ससुराल वालों समेत मोहित को ऐचौड़ा थाने आने के लिए कहा। फोन पर कहा गया कि आपकी पुत्रवधु ने थाने में तहरीर दी है आप थाने आ जाओ उसके बाद मोहित कुछ देर के लिए घर से निकला और जहरीला पदार्थ खा लिया तबियत बिगड़ती देख आनन फानन में परिजनों उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर मेरठ रेफर कर दिया। वहां पर हालत नहीं सुधरी तो दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया गुरुवार रात मोहित ने अस्पताल में दम तोड़ दिया ।
मृतक के भाई राहुल त्यागी ने संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है।
एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय, ने बताया तहरीर के आधार पर पत्नी प्रियंका त्यागी, पुनीत त्यागी, नीतू त्यागी, अनिल त्यागी व विशेष त्यागी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button