जार के जिला स्तरीय सम्मेलन में 31 पत्रकारों का सम्मान।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
अलवर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की अलवर इकाई द्वारा पांचवां जिला स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह एवं स्मारिका कलम के सिपाही का विमोचन मोती डूंगरी स्थित पुलिस अन्वेषण मैरिज गार्डन में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चेंजमेकर अवॉर्ड से सम्मानित पायल जांगिड़, पदम श्री ऊषा चौमर, एडिशनल एसपी डॉ प्रियंका रघुवंशी, महिला एवं बालिका हेतू आत्मरक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही बहरोड़ की रेणुका यादव और शिक्षाविद डॉ अनिता सोनी थी।
कार्यकम में अलवर जिले में 20 वर्षों से स्वच्छ पत्रकारिता कर रहे 31 पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इनमें राकेश असंक, धर्मेन्द्र अदलकखा, स्वदेश कपिल, सुजीत कुमार, सुभाष तिवाड़ी, राजेश मूडी, लक्ष्मीनारायण लक्ष्य, सुरेश पंडित, चन्द्रप्रकाश सैनी, राजीव श्रीवास्तव, रविन्द्र यादव बीबीरानी व बाबू लाल गोलाका बास सहित जिले भर के पत्रकार थे। इस कार्यक्रम में अन्य 21 पत्रकारों को उनके विशेष समाचार संकलन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
नारी शक्ति को समर्पित इस कार्यकम में जार के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिले भर से आए वरिष्ठ पत्रकारों ने संस्मरण सुनाए। अतिथियों का स्वागत संरक्षक महिपाल सिंह शेखावत, हरिशंकर गोयल,पृथ्वी सिंह नरुका, पियूष उपाध्याय, सुरेश शर्मा, अवधेश नरुका, धर्मेन्द्र अदलकखा, धर्मेन्द्र स्वामी के द्वारा किया गया।
पत्रकार समाज का आईना है- पायल
कार्यक्रम में यूनेस्कों में चेंजमेकर अवार्ड से सम्मानित पायल जांगिड़ ने कहा कि पत्रकारों को सम्मानित करके मैं स्वयं भाव विभोर हो रही हूं। पत्रकार समाज को सही राह दिखाता है। वर्तमान में पूरा विश्व पत्रकारों की ओर देख रहा है कि वो ही लोकतंत्र और नैतिक मूल्यों को बचा सकते हैं। मेरे संघर्ष को नई दिशा देने वाले पत्रकार ही है।
कार्यक्रम में अतिरिकत पुलिस अधीक्षक डा.प्रियंका रघुवंशी ने कहा कि पत्रकार कोई पेशा नहीं बल्कि सेवा भावना है जो हर समय समाज का खयाल रखता है। वर्तमान में पत्रकारों ने ही जीवन मूल्यों को बचा रखा है। पुलिस और पत्रकारों का गहरा नाता है। यहां वरिष्ठ पत्रकारों से मिलकर बहुत सुखद लगा जो अविस्मरणीय है।
पत्रकार हितों में संघर्ष करने का निर्णय-
कार्यक्रम के अंत में सभी ने पत्रकार हितों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की बात कही। इस अवसर पर पत्रकार आवासीय योजना में प्लॉट आवंटन के लिए जिला कलेकटर को ज्ञापन देने सहित कई विषयों पर चर्चा हुई । मंच का संचालन सुरेन्द्र सिंह चौहान ने किया।