दिल्ली
शाहदरा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी संजय गोयल ने कहा मैं बेटा बनकर काम करूंगा।

शाहदरा। विधानसभा प्रत्याशी। भाजपा। संजय गोयल ने की प्रेस वार्ता। प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि मेरी विधानसभा में अभी तक कोई भी ऐसा विकास नहीं हुआ है जो हम उसे कह सके की 10 साल में केजरीवाल सरकार ने कोई भी विकास नहीं किया है। सड़क टूटी हुई है नाली गंदगी से भरी हुई है नाले ब्लॉक है। मैं अपनी विधानसभा में अब तक एक बेटा बनकर काम करता आ रहा हूं और मुझे पूर्ण विश्वास है शाहदरा विधानसभा के निवासी मुझे विधानसभा पहुंचने का काम करेंगे। मैं बेटा बनकर काम करूंगा नेता बनकर नहीं।