सट्टा कारोबार से जुड़े इनकम टैक्स कमिश्नर के भाई की तलाश में छापेमार

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। मुरादाबाद से लेकर गोवा तक सट्टा माफियाओं के तार जुड़े हैं।पुलिस सभी वांछित माफियाओं की तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही है। फरार सट्टा माफियाओं में विशाल डुडेजा इनकम टैक्स कमिश्नर का सगा भाई है। पुलिस को उसकी तलाश है। इसकी गिरफ्तारी के लिए देर रात पुलिस ने मेरठ में छापेमारी की थी। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने लगभग सभी सट्टा माफियाओं की संपत्ति की जांच पूरी कर ली है।
पुलिस की जांच में 13 सट्टा माफिया फरार
सट्टा कारोबार से जुड़े 20 लोगों को मुकदमे में पुलिस ने नामजद किया गया था।जिसमें से 10 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।पुलिस की जांच में तीन नाम प्रकाश में आए हैं। जिनको मुकदमे में नामजद किया गया है। जिन तीन लोगों के नाम विवेचना में प्रकाश में आने पर बढ़ाए गए हैं, उनमें साहिल गुप्ता, गौरव आनंद उर्फ बिन्नी और प्रवीण सिंह का नाम शामिल किया गया है। प्रवीण सिंह का लाइसेंसी रिवाल्वर छापे के दौरान सुशील चौधरी उर्फ सुरेंद्र के पास से मिला था। पुलिस की टीमें सभी सट्टा माफियाओं की संपत्ति की भी जांच कर रही है।
इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि, पुलिस को अमित नागपाल, कमलदीप टंडन, राजदीप टंडन, विशाल डुडेजा, मुकुल गोटेवाला, आशु रस्तोगी, रचित रस्तोगी, सुमित सेठी, टीटू उर्फ दीपक गगनेजा, कमल छावड़ा, विक्की छावड़ा, गौरव आनंद उर्फ बिन्नी और प्रवीण सिंह की तलाश है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस सट्टे के कारोबार से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं। जिन पर काम किया जा रहा है। जल्द ही फरार अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस इनकी संपत्तियों की भी जांच कर रही है। मुरादाबाद से लेकर रामपुर, मेरठ, नैनीताल, रामनगर तक पुलिस टीमें लगी हुई हैं