पृथ्वी दिवस के अवसर पर हाई- टेक वर्ल्ड स्कूल, गाजियाबाद में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम

स्थान: हाई-टेक वर्ल्ड स्कूल, गाजियाबाद हाई-टेक वर्ल्ड स्कूल वेव सिटी गाजियाबाद 22 अप्रैल पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती इन्दु शर्मा के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा में पर्यावरण पर आधारित विशेष भाषण और प्रतिज्ञा से हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, निबंध प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।
विद्यालय के छात्रों द्वारा ‘प्लास्टिक मुक्त जीवन’ पर कविता पाठ किया गया। जिसमें छात्रों ने अपने स्वयं के बनाए मॉडल और चार्ट प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना और उन्हें प्रकृति संरक्षण के लिए प्रेरित करना था।
प्रधानचार्या जी ने अपने संबोधन में कहा, “धरती हमारी माता के समान है, इसका संरक्षण हम सभी का दायित्व है। हमें छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ा परिवर्तन लाने का संकल्प लेना चाहिए।”
विद्यालय के जूनियर छात्रों द्वारा फैंसी ड्रेस व सीनियर छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण के प्रति सचेत किया गया।
हाई-टैक वर्ल्ड स्कूल, गाजियाबाद इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक और पर्यावरणीय दायित्वों को निभाने के लिए सदैव प्रयासरत रहेगा।