पहलगाम आतंकी हमले को ले भाजपा पाकुड़ इकाई ने निकाला कैंडल मार्च , कार्यक्रम किया स्थगित

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों और स्थानीय लोगों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में पाकुड़ नगर में अंबेडकर चौक से गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस हमले में शहीद हुए देशवासियों की याद में भारतीय जनता पार्टी ने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। गांधी चौक पहुंचकर कार्यकत्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिला अध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने कहा कि देश आज सुरक्षित हाथों में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हमले को लेकर बेहद गंभीर हैं। उन्होंने अपनी विदेश यात्रा बीच में रोकर स्वदेश आ गए हैं। इस हमले से मानवता को बड़ा आघात पहुंचा है। लोगों का धर्म पूछकर गोली मारना साफ दर्शाता है कि इस हमले में पाकिस्तान का हाथ है। दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। आतंक के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जीरो टॉलरेंस नीति है। आतंकियों को मुंहतोड़ और जोरदार तरीके से जवाब दिया जाएगा। आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। पर्दे के पीछे छिपे लोगों ने नहीं बख्शा जाएगा। इस हमले के मास्टरमाइंड को भी नहीं बचेंगे। ऐसा जवाब मिलेगा कि पूरी दुनिया देखेगी। उन्होंने कहा कि इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है। हम सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना हैं। आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है, आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी और इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब आतंकियों को अवश्य मिलेगा। इस कार्यक्रम में पजिला महामंत्री रूपेश भगत,नगर अध्यक्ष सोहन मंडल, सपन दुबे, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक साह आई टी जिला संयोजक पार्थ रक्षित, अनामिका कुमारी, मोहन सरकार, अजा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत रविदास, मनोरंजन सरकार, त्रिलोचन दास हिसाबी राय, सुशील साह, पवन भगत, दुलाल सिंह, अरुण सरदार, संजीव साह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।