जिला स्तरीय बाल वाहिनी प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

अलवर 23 अप्रैल । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तेजपाल सिंह की अध्यक्षता में आज पुलिस अन्वेक्षण भवन में जिला स्तरीय बाल वाहिनी प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आरटीओ व डिप्टी सीएमएचओ को निर्देश दिये कि जिले के विद्यालयों में चालकों की नेत्र जांच हेतु नेत्र जांच शिविर लगाए। उन्होंने आरटीओ को निर्देश दिये कि इस सत्र के प्रारम्भ में सभी विद्यालयों के वाहनों की मापदंडों के अनुसार संचालन की जांच करावे। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को निर्देश दिये कि विद्यालयों के समीप रोड व घुमाव क्षेत्र पर स्पीड ब्रेकर व साइनेज लगवाए। विद्यालय प्रबंधकों को निर्देश दिए गए बाल वाहिनी का रंग पीला ही रखा जाए। बस आगे पीछे बाल वाहिनी, स्कूल का नाम तथा विद्यालय के दूरभाष नंबर अवश्य रूप से अंकित होवे। उन्होंने निर्देश दिये कि चालक-परिचालक खाकी यूनिफार्म में रहे। उन्होंने निर्देश दिये कि सुनिश्चित करें कि चालकों का लाइसेंस कम से कम 5 वर्ष पुराना होवे तथा चालकों व परिचालकों का पुलिस वेरिफिकेशन कराकर ही नियुक्त करें। उन्होंने निर्देश दिये कि बाल वाहिनियों में जी.पी. एस, पेनिक बटन, फस्ट एड बॉक्स, पुलिस कंटोल रूम व चाइल्ड हैल्प लाइन के नंबर, चालू स्थिति में सीसीटीवी कैमरे, शिकायत बॉक्स की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बैठक में आरटीओ सतीश कुमार, डीटीओ सविता भारद्वाज, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेश बैरवा, एआरटीओ ललित कुमार गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक यातायात मुकेश चौधरी सहित संबंधित अधिकारी एवं स्कूलों के प्रबंधक उपस्थित थे।