आतंकवादीयो का न दीन होता है, ना इमान होता है – सत्येश शर्मा

एनपीटी बूंदी ब्यूरो
बूंदी! दी बूंदी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बूंदी में बैंक अध्यक्ष श्री सत्येश शर्मा की अध्यक्षता में पहलगांव (कश्मीर) में हुए आतंकी हमले में 26 निर्देश लोगों की दर्दनाक मृत्यु होने पर श्रद्धांजलि सभा हुई।
बैंक उपाध्यक्ष युद्धराज सोनी ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में आतंकवादी घटना की कठोर शब्दों में निंदा की गई। बैंक अध्यक्ष सत्येश शर्मा ने कहा कि आतंकवादियों का ना दीन होता है, ना इमाम होता है, ना जाति धर्म होता है। इनका मकसद देश में अशांति फैलाना होता है हम सब देश में अमन चैन, भाईचारे के लिए इस घटना की घोर निंदा करते हैं। श्रद्धांजलि सभा में बैंक निदेशक लक्ष्मी चंद गुप्ता, राजेंद्र बाहेती, राजेंद्र भारद्वाज, गयासुद्दीन अंसारी, विकास सुरलाया, इदरीश बोहरा, टीकम जैन तथा बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र सिंह हाडा सहित बैंक के सभी अधिकारीयों व कर्मचारियों ने आतंकवादी घटना में जान गवाने वाले सभी लोगों के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की!