रसद सामग्री से भरा ट्रक राजेश जोशी के नेतृत्व में केदारनाथ हुआ रवाना”अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति केदारनाथ में करेगी अखंड भंडारा

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
अलवर । श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति की ओर से श्री केदारनाथ धाम में आयोजित होने वाले आठवें विशाल भंडारे के लिए आवश्यक रसद सामग्री से भरा एक ट्रक सोमवार को दोपहर 3:00 बजे कंपनी बाग के सामने रिवाज रिजॉर्ट से राजेश जोशी के नेतृत्व में रवाना किया गया।
केदारनाथ में यह भंडरा 2 मई से 23 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। रसद सामग्री के ट्रक रवाना करने से पहले पंडित राजेंद्र आचार्य द्वारा पूजन किया गया। इसके बाद हरी झंडी दिखाई गई। इस अवसर पर
आर पी महावर विजय सोलवेकस, अपना घर आश्रम शालीमार के डायरेक्टर अशोक सैनी, बाबू झालानी सीबा मसाला, विष्णु शर्मा, महेश मुद्गल, राजीव शर्मा मनोज शर्मा, प्रमोद शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश बेनीवाल, महेश खंडेलवाल, मनोज विजय, सुरेश यादव नरेश गॉड सहित अन्य सेवादार उपस्थित रहे।