प्रा० विद्यालय, घोरीचक का चापाकल खराब, बच्चे कुएं का गंदा पानी पीने को मजबूर

नेशनल प्रेस टाईम्स व्यूरो
मेहरमा(गोड्डा ): प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, घोरीचक की स्थिति इन दिनों चिंताजनक है। वहीं विद्यालय का चापाकल बीते एक साल से खराब पड़ा है। स्कूल में पढ़ने वाले 30-40 बच्चों को पास के कुएं से पानी लाना पड़ता है। कुएं का पानी इतना गंदा है कि उसे छूने में भी संकोच होता है। इसी पानी से मिड-डे मील भी बनाया जाता है। वहीं शौचालय में भी पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बच्चों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है।
इस मामले में प्रधानाध्यापक मोहम्मद एनुअल हक ने बताया कि उन्होंने कई बार शिक्षा विभाग और पंचायत के मुखिया को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं इस समस्या के समाधान को लेकर पंचायत के मुखिया लाल बहादुर सिंह ने कहा कि स्कूल में जल्द ही ‘घर जल नल योजना’ के तहत पानी की व्यवस्था कराई जाएगी ऐसा आश्वासन दिया गया। फिलहाल बच्चों की मूलभूत सुविधाओं की यह स्थिति शिक्षा विभाग के दावों की पोल खोल रही है, जो सोचने पर मजबूर करती है।
