बिजली कटौती और लो वोल्टेज से लोगों को नहीं मिल रहा छुटकारा

सुबह जैसे ही सूर्य की किरणे धरती पर पड़ रही हैं,वैसे ही तापमान में बढ़ोतरी हो रही है।तापमान में बढ़ोतरी के चलते बिजली ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद।सुबह जैसे ही सूर्य की किरणे धरती पर पड़ रही हैं,वैसे ही तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। तापमान में बढ़ोतरी के चलते बिजली ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। लोगों को गर्मी में कही भी आराम नहीं मिल रहा है। लो-वोल्टेज और बिजली कटौती के कारण कूलर और पंखे भी बेकार साबित हो रहे है
देहात में 10 से 12 घंटे बिजली मुश्किल से मिल पा रही है
मुरादाबाद में पड़ रही भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप से जहां लोग बेहाल हैं, वहीं बिजली कटौती की समस्या लोगों के सामने बड़ी समस्या बनती जा रही है। मुरादाबाद शहर की अगर बात करें तो यहां 14 से 15 घंटे तो वहीं देहात में 10 से 12 घंटे बिजली मुश्किल से मिल पा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। अगवानपुर फ़ीटर और फतेहपुर बिश्नोई फीटर पर अघोषित बिजली कटौती हो रही है। जिससे लगभग 100 गांव प्रभावित हो रहे हैं। इनमें किशनपुर,बैरमपुर,अंयारी,
नकसनदाबाद, कुड़ामीरपुर, दयानाथपुर और भी ना जाने कितने गांव के लोग बिजली कटौती से परेशान हैं। यहां दिन के समय में 3 से 4 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। उसमें भी 15 से 20 बार ट्रिप लग जाता है।
वहीं बिजली विभाग के अधिकारी रोहित शर्मा ने बताया कि आंधी की वजह से जगह जगह पेड़ टूटकर बिजली की लाइनों पर गिर गए थे।जिस वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। सभी स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है। मरम्मत कार्य जारी है। जल्द ही बिजली कटौती की समस्या से मुक्ति मिलेगी। पिछले हफ्ते आई आंधी में बिजली विभाग को अच्छा खासा नुकसान हुआ है। आंधी में कई किलोमीटर तक लाइन टूटी पड़ी है। साथ ही कई ट्रांसफार्मर भी धराशाई हुए हैं।