छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट के आरोप में महिला सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज़

ठाकुरद्वारा में एक छात्रा के साथ रास्ते में छेड़छाड़ और घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद । ठाकुरद्वारा में एक छात्रा के साथ रास्ते में छेड़छाड़ और घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।
अश्लील बातें करना और जबरन छेड़छाड़ करने कि कोशिश की
मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा अपनी बुआ के घर से लौट रही थी, तभी मोहल्ले के ही सलीम और समीर पुत्र खुर्शीद ने रास्ते में उसे देखकर अश्लील बातें करना और जबरन छेड़छाड़ करने कि कोशिश की। छात्रा किसी तरह अपने घर भागी, लेकिन कुछ देर बाद आरोपी सलीम, समीर और उनके साथ अन्य लोग एक होकर हाथों में लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर छात्रा के घर में जबरन घुस आए।
छात्रा का आरोप है कि आरोपियों ने घर में घुसते ही गाली-गलौच शुरू कर दी। जब पीड़िता के परिवार ने विरोध किया तो आरोपितों ने मारपीट शुरू कर दी, जिससे छात्रा के परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
छात्रा की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।