मेरठ

धनसिंह कोतवाल जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन

नेशनल प्रेस टाइम्स

मेरठ। क्रांति दिवस के अवसर पर शोध संस्थान द्वारा धनसिंह कोतवाल जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल रहे जिन्होंने कमिश्नरी चौक स्थित धनसिंह कोतवाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शोध संस्थान के चेयरमैन एवं धनसिंह कोतवाल के प्रपोत्र तस्वीर सिंह चपराना, कैप्टन सुभाष चंद्र, श्री बृजपाल सिंह चौहान, अशोक चौधरी, गुलबीर सिंह पार्षद, सतीश मावी, जयचंद मुखिया,आदि ने प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। शोध संस्थान द्वारा धनसिंह कोतवाल जी की प्रतिमा सदर थाना, शहीद स्मारक, कमिश्नरी चौराहा एवं धनसिंह कोतवाल सामुदायिक केंद्र चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
साथ ही धनसिंह कोतवाल महिला शोध समूह की महिलाओं ने सनातन धर्म इंटर कॉलेज बुढ़ाना गेट मेरठ में प्रवक्ता डा पूनम रानी एवं जनता आदर्श इंटर कॉलेज कपसाढ मेरठ के प्रधानाचार्या डॉ मंजू देवी ने अपने-अपने विद्यालय के अध्यापक गणों एवं छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर धनसिंह कोतवाल जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा छात्र-छात्राओं को 1857 की मेरठ की क्रांति में धनसिंह कोतवाल और पुलिस की भूमिका से अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
*दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी कार्यालय* जेल रोड मेरठ पर 1857 क्रांति के जननायक ब्रिटिश सरकार के अत्याचारों  के खिलाफ क्रांति की शुरुआत करने वाले महान क्रांतिकारी धन सिंह कोतवाल गुर्जर जी को क्रांति दिवस पर श्रद्धा पूर्वक नमन किया जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ विजय राठी, जिला कोषाध्यक्ष समाजवादी पार्टी निरंजन सिंह, पिछड़ा वर्ग के महानगर अध्यक्ष अहतेशाम इलाही, जिला सचिव गौरव गुर्जर काजीपुर, पूर्व पार्षद नरेश मलिक,नितिन त्यागी,नकुल सायल,संजय यादव आदि उपस्थित रहे। 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button