एमपी में पुलिस भर्ती के 8500 पदों के लिए मिली स्वीकृति, जून माह में जारी हो सकते विज्ञापन

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
भोपाल: मध्य प्रदेश में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने प्रदेश में 8,500 पदों पर पुलिस भर्ती की नवीन स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह जानकारी पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने दी। यह फैसला प्रदेश में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। सूत्रों की माने कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर भर्ती के जून माह में विज्ञापन जारी हो सकते हैं आपको बता दें पुलिस विभाग में करीब 8500 पदों पर भर्ती को लेकर जल्द ही प्रक्रिया शुरु की जाएगी। इसमें 7500 पद सिपाहियों के, 500 पद सब इंस्पेक्टर के और 500 पद ऑफिस स्टाफ के लिए भरे जाएंगे। बताया जा रहा है कि प्रदेश में करीब 8 साल बाद सब इंस्पेक्टर की भर्ती होने स लाखों की संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करेंगे वर्तमान में सब इंस्पेक्टर के 1200 से ज्यादा पद खाली हैं। लगभग 500 पदों पर सब इंस्पेक्टर भर्ती के विज्ञापन जल्दी जारी होंगे मिली जानकारी अनुसार डीजीपी कैलाश मकवाना ने डीजीपी पद संभालते ही विभाग में रिक्त पदों की स्थिति का आकंलन किया था। उन्हें पता चला कि एक लाख की मंजूरी के मुकाबले सिर्फ 75 हजार पुलिसकर्मी कार्यरत हैं और हर साल 500-700 जवान रिटायर हो रहे हैं। अब जल्द ही कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर भर्ती के विज्ञापन जारी होने वाले हैं मुख्यमंत्री मोहन यादव भी कई बार चुके हैं कि पुलिस कर्मियों की जल्द भर्ती होगी