भारतीय सेना के लिए पूर्व कमांडो रमेश फौजी ने डीएम को सौपा 21 हजार रुपये का चैक

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
बागपत। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध में आप्रेशन सिन्दूर के अंतर्गत भारतीय सेना ने अदम्य साहस दिखाते हुए जहां पाक को मुंह तोड़ जवाब दिया है, वहीं सेना की हौसला अफजाई के लिए आम लोग भी आगे आ रहे हैं। इस कड़ी में क्रांतिकारी बाबा शाहमल के वंशज एवं पूर्व कमांडो रमेश फौजी ने मंगलवार को डीएम अस्मिता लाल को देश की सेना के लिए राहत कोष में 21हजार रूपए का चैक सौंपा। इस दौरान बिजरोल गाँव निवासी बाबा शाहमल के वंशज एवं पूर्व कमांडो रमेश फौजी ने कहा कि हमें अपने देश की सेना पर गर्व है। भारतीय सेना ने अपने पराक्रम से आतंकवादियों की कमर तोड़ दी है। हमारे देश की जनता को सेना का मनोबल बढ़ाने के लिये राहत कोष में आर्थिक सहयोग करना चाहिए इससे सेना का हौसला और भी बढ़ेगा। उन्होंने यह कार्य भारत रत्न किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह के आदर्शो को अपनाकर किया है। आज देश को सेना ने अपने पराक्रम से पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद खत्म करने के लिए बहुत अच्छा कार्य किया हैं। देश की सेना के पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है। मेरा लड़का सुमित फौजी भी भारतीय सेना में है। भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की कमर तोड़ दी है और भविष्य में भी पाकिस्तान भारत की तरफ को देखने का दुस्साहास नहीं कर पाएगा। डीएम अस्मिता लाल ने इस कार्य के लिये रमेश फौजी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।