शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास , प्रांत जयपुर की अलवर जिला बैठक सर्किट हाउस अलवर में आयोजित हुई ।

अलवर जिला कार्यकारणी सदस्य आकाश मिश्रा ने बताया अलवर के सर्किट हाउस में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास प्रांत जयपुर की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में जयपुर प्रांत संयोजक नितिन कासलीवाल द्वारा न्यास के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे विषयों के अनुसार कार्यों की जानकारी, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन के संदर्भ में जिला स्तरीय योजना पर चर्चा की गई ।
बैठक के मुख्य अतिथि डॉ अतुल कोठारी, राष्ट्रीय सचिव शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास थे उनके द्वारा भारतीय ज्ञान परंपरा के महत्व को वर्तमान शिक्षा के साथ जोड़ते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर सभी का मार्गदर्शन किया गया । बैठक में जयपुर प्रांत अध्यक्ष प्रो राजीव सक्सेना ने सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए संगठन में सामूहिकता के अनुसार राष्ट्रभावना के साथ कार्य करने का आवाहन किया ।
जिला कार्यकारणी सदस्य आकाश मिश्रा ने बताया आगामी दिनों में अलवर जिले में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रचार प्रसार , चर्चा और चिंतन के लिए न्यास द्वारा अलवर में कार्यशालाओ का आयोजन किया जाएगा ।
बैठक में मत्स्य विश्विद्यालय के सहायक कुलसचिव डॉ आशुतोष शर्मा , लखन यादव ,अंतरिक्ष तिवारी ,अलवर जिले से न्यास के आकाश मिश्रा ,डॉ विनोद कुमार शर्मा प्राचार्य स्केल लॉ कॉलेज ,डॉ शिवचरण चेडवाल प्रोफेसर इतिहास विषय राजकीय कला महाविद्यालय ,शिवचरण कमल , डॉ मुकेश,डॉ दशरथ सैनी प्राचार्य राजकीय विद्यालय तिजारा, डॉ अर्चना आसोपा प्रोफेसर गोरीदेवी महाविधालय,डॉ करण सिंह, डॉ कमल पोद्दार आदि उपस्थित रहे ।