स्कूल जा रहे बच्चों को धमकाने का मामला: अमरोहा के हसनपुर में युवक ने फावड़े से किया पीछा, छात्र-छात्राओं ने थाने में दी शिकायत

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो अमरोहा
अमरोहा l उत्तर प्रदेश
अमरोहा के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में स्कूली बच्चों के साथ एक गंभीर घटना सामने आई है। थाना सैद नगली के गांव झुडी माफी के छात्र-छात्राएं जब मंगरौली स्थित इंटर कॉलेज जा रहे थे, तब रुद्रपुर गांव के एक युवक ने अपने साथियों के साथ उनका पीछा किया।
नीरज, नितिन, शिवानी, देवेंद्र, पवन, आशु, लोकेश और अविन ने बताया कि आरोपी युवक कई दिनों से उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा था। बुधवार को जब वे कॉलेज जा रहे थे, तब आरोपी ने अपने साथियों के साथ फावड़ा लेकर उनका पीछा किया।
इस घटना से डरे हुए छात्र-छात्राओं ने अपने परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत बच्चों को लेकर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है