पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर क्षत्रिय समाज ने निकाली बाइक रैली, हुआ हवन यज्ञखेडी खुशनाम समेत कई गांवों में धूमधाम से मनाई गई जयंती

नेशनल प्रेस टाइम्स। ब्यूरो
चौसाना। क्षेत्र के खेडी खुशनाम गांव में वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान की जयंती शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन गांव के पृथ्वीराज चौहान चौक पर किया गया, जहां सुबह हवन-यज्ञ कर वातावरण को पवित्र किया गया। इस दौरान क्षत्रिय समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और वीर शिरोमणि की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही। लोगों ने पृथ्वीराज चौहान के जीवन व वीरता से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। श्रद्धांजलि के उपरांत प्याऊ कैंप लगाकर राहगीरों को शरबत वितरित किया गया। शाम के समय युवाओं ने केक काटकर जयंती की खुशियां मनाईं और बाइक रैली निकालकर पूरे गांव में भ्रमण किया। रैली के दौरान युवा जोश और देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा।
खेडी खुशनाम के अलावा गंगारामपुर खेड़की, शामली शामला व लावा दाउदपुर गांव में भी पृथ्वीराज चौहान की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इन सभी स्थानों पर श्रद्धा और सम्मान के साथ समाज के लोगों ने वीर शिरोमणि को नमन किया।
इस अवसर पर अमित राणा, परविंदर राणा, मनीष चौहान (खेड़की), अनुज राणा, उज्जवल राणा, अमित राणा समेत क्षत्रिय समाज के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।