‘एक देश एक चुनाव को लेकर कार्यक्रम आयोजित

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
मेरठ। बार-बार चुनाव से हो रही परेशानियों एवं विसंगतियों के कारण प्रति व्यक्ति 1400 रुपये का अनुमानित खर्च आता है, जिसका सीधा असर भारत सरकार के साथ-साथ आम आदमी पर पड़ता है। इसलिए ‘‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’’ समय की जरूरत है। इसी पर मंथन के लिए चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष एवं सदस्यों समेत मेरठ जनपद की तमाम नामचीन हस्तियों ने इस पर मंथन किया और सरकार के फैसले के प्रति अपना समर्थन जताया।
श्री तीर्थम चैरिटेबल ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूजा बंसल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चे की अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति रावत ने मुख्य वक्ता के रूप में एक देश एक चुनाव पर जोर दिया। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती बबीता चौहान ने कहा कि बार बार चुनाव से विकास कार्यों की गतिशीलता में कमी आती है। आचार संहिता के कारण सरकारी कार्यो में अस्थिरता आ जाती है। कार्यक्रम में महिला आयोग की तीनों सदस्यों मनीषा अहलावत, हिमानी अग्रवाल, मीनाक्षी भराला, भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी, पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती कांता कर्दम, रही। मुख्य रूप से मीनल गौतम, सचिन लोहिया, उर्वशी चौधरी, संचित गर्ग भोला, ममता त्यागी, अलका तिवारी आदि मौजूद रहे।