राजगंज थाना क्षेत्र में हो रही है खुलेआम अवैध कोयला कारोबार, मनोज हाड़ी 3.40 रुपये KG में खरीद रहा चोरी का कोयला

संतोष कुमार दे
एनपीटी ब्यूरो, धनबाद (झा०खं०), राजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महतो कांटा के समीप अवैध कोयले का व्यापार खुलेआम फल-फूल रहा है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, मनोज हाड़ी नामक व्यक्ति द्वारा मात्र 3 रुपये 40 पैसे प्रति किलो की दर से चोरी का कोयला खरीदा जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह कोयला CHP (कोल हैंडलिंग प्लांट) एवं सिजुआ क्षेत्र से मोटरसाइकिल व फोर व्हीलर वाहनों के माध्यम से दिन-रात ढोया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अवैध गतिविधि लंबे समय से चल रही है और इस अवैध कोयला तस्करी में कई अन्य लोग भी संलिप्त हो सकते हैं। कोयले की ढुलाई मुख्यतः रात के समय की जा रही है ताकि प्रशासन की निगाह से बचा जा सके। हालांकि प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे स्थानीय लोगों में रोष है। क्षेत्रवासियों की मांग है कि जिला प्रशासन और कोयला कंपनी इस पर शीघ्र संज्ञान लें और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। अगर समय रहते इस पर लगाम नहीं लगाया गया, तो यह अवैध कारोबार न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान पहुँचाएगा, बल्कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को भी प्रभावित करेगा।