टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो व बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो पीड़ित परिवार से मिलकर दी सांत्वना

एनपीटी धनबाद ब्यूरो,
धनबाद (झा०खं०), बीसीसीएल के तेतुलमारी कोलियरी में पंप ऑपरेटर हुबलाल बाउरी के निधन होने पर उसके पुत्र पथिक बाउरी को नियोजन दिया गया। हुबलाल बाउरी द्वितीय पाली के बाद अपने घर चंदौर बस्ती के लिए निकले ही थे कि अचानक तबियत खराब हो गई। साथी कर्मी और परिजनों ने तत्काल हुबलाल बाउरी को केन्द्रीय चिकित्सालय धनबाद ले गये। जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने हुबलाल बाउरी को मृत घोषित कर दिया। हुबलाल बाउरी के निधन के बाद उनके परिजन हुबलाल बाउरी का शव लेकर तेतुलमारी कोलियरी पहुंचे और शव रख कर नियोजन की मांग करने लगे। ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों ने प्रबंधन से नियोजन देने कि मांग की। वही हुबलाल बाउरी के निधन पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो और बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो भी तेतुलमारी कोलियरी पहुंचे और परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। और परियोजना पदाधिकारी से तत्काल नियोजन देने की प्रक्रिया अपनाने को कहा। मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि मृतक हुबलाल बाउरी के निधन पर आश्रित को नियोजन मिले, जब तक नियोजन नहीं मिलता शव नहीं उठेगा। वही मृतक के पुत्र पथिक बाउरी ने बताया कि उनके पिता पाली खत्म होने के बाद घर आ रहे रास्ते में ही तबियत खराब हुई। सेन्ट्रल हॉस्पिटल में डॉक्टर ने मृत घोषित। जिसके बाद हमलोग यहां आए हैं। हमारी मांग है कि हमें नियोजन मिले। वही परियोजना पदाधिकारी सुनील कुमार दास और ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों के बीच वार्ता के बाद मृतक के आश्रित पुत्र पथिक बाउरी को नियोजन देने पर सहमति जताई। वही मौके पर पहुंची तेतुलमारी पुलिस ने वार्ता के बाद हुबलाल बाउरी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजन को सौंपा जायेगा।