किसानों का प्रदर्शन, बिजली दरों में बढ़ोतरी और अन्य समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। बिजली दरों में वृद्धि और किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (संयुक्त मोर्चा) के बैनर तले किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सिविल लाइंस स्थित आंबेडकर पार्क में सैकड़ों की संख्या में जुटे किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला।
विद्युत विभाग लगातार बिजली दरों में वृद्धि कर रहा है
किसानों ने गन्ने के बकाया भुगतान, फसल बीमा और मुआवजे की मांग, कृषि कानूनों का विरोध, आवारा पशुओं से फसलों को हो रहे नुकसान और बंदरों व तेंदुओं के आतंक जैसी ग्रामीण समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। इस दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि विद्युत विभाग लगातार बिजली दरों में वृद्धि कर रहा है, जिससे किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दरें वापस नहीं ली गईं तो आंदोलन उग्र रूप लेगा।
उन्होंने गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की ओर भी सरकार का ध्यान खींचते हुए कहा कि वर्षों से किसानों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा, बीज वितरण में घोटाले का आरोप लगाते हुए उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी बैद्यनाथ सिंह पर किसानों को मिलने वाले बीजों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
चौधरी ने देवीपुरा हाइवे सर्विस लेन के निर्माण में हो रही देरी पर भी नाराजगी जताई और जल्द ही इस मुद्दे पर अलग से धरना-प्रदर्शन शुरू करने की बात कही।