ललितपुर

गायत्री परिवार द्वारा 5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ विभिन्न संस्कारो एवं महापूर्णाहूति के साथ सम्पन्न।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।

ललितपुर । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के कुशल निर्देशन में राष्ट्र जागरण हेतु तीन दिवसीय पाँच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन महरौनी के ग्राम खिरिया लटकनजू के श्री खिरिया सरकार हनुमान मंदिर परिसर में विशाल मंगल कलशयात्रा के साथ शुभारंभ हुआ था। द्वितीय दिवस में प्रातः ध्यान, योग, साधना, देवपूजन गायत्री महायज्ञ,संस्कार आदि कार्यक्रम आयोजित किये गए। तत्पश्चात एक गोष्ठी दीप महायज्ञ प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया गया ,जिसमें ग्रामवासियों ने भागीदारी लेकर धर्म लाभ लिया। तृतीय दिवस में जन्मदिवस,पुंसवन,दीक्षा संस्कार गायत्री यज्ञ के माध्यम से कराए गए। टोली नायक जयप्रकाश व्यास ने राष्ट्र जागरण एवं वर्तमान में विनाशकारी लीलाओ से बचाने के लिए गायत्री महामंत्र का जाप करना आवश्यक है।देवमंच पर ग्राम के पं प्रेमनारायण मिश्रा, पुजारी मनोज कुमार ग्राम प्रधान गणमान्य नागरिक का तिलक लगाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में समीपवर्ती ग्राम कुआघोषी, छायन, दरोना, नैनवारा,कुम्हेडी, महरौनी आदि ग्राम के भाई-बहिनो की भागीदारी रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान कृपा देवी,विश्वनाथ पटेल,निहालसिंह,हीरालाल,धनीराम,मनोज,रामस्वरूप, भैरो प्रसाद,महिपाल सिंह एड,कैलाश नारायण,रीतेश,शैलेन्द्र,हरदेव सिंह,दयाराम,काशीराम,राजीव ओमप्रकाश, अमर सिंह, राजबहादुर खरे,राजशेखर पाण्डेय, जगभान सिंह,सीताराम, सिया,सोना,रामकुमारी,सीताराम सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन कैलाशनारायण सिसोदिया एवं राजबहादुर खरे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अंत मे ग्रामवासियों एवं परिजनों द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार की टोली का तिलक सम्मान कर विदाई की गयी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button