राजस्थान बोर्ड सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट

ई.पी. स्कूल के विधार्थियों का रहा दबदबा जिला टापर रही साजिया और चहक जोशी
नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
खैरथल : स्थानीय विद्यालय इंजीनियर पॉइंट स्कूल खैरथल ने राजस्थान बोर्ड सीनियर सेकेंडरी के परिणाम मे बहतरीन प्रर्दशन किया जिसमें कला वर्ग में साजिया पुत्री हमीद खान ने 98.20% अंक प्राप्त किए है और विज्ञान वर्ग में चहक जोशी पुत्री कुलदीप जोशी ने 98% अंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन कर दिया है। ई.पी. स्कूल निदेशक आजाद चौधरी ने बताया कि कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन के दम पर बच्चों ने यह कर दिखाया। ये दोनों ही बच्चे भविष्य में यूपीएससी करके देश की सेवा करना चाहते है। हाल ही में ई.पी. के छात्र रहे जितेंद्र कुमार जो हाल ही में 376 रैंक प्राप्त कर आईएएस बने हैं। उन्होंने ई.पी. स्कूल का, अपने माता पिता का व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गत वर्ष भी 10वीं क्लास में एकता खरोलिया ने 99.33% अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। बोर्ड रिजल्ट के साथ साथ ही आईआईटी एवं नीट जैसे बड़े एग्जाम में ई.पी. ने अपनी बादशाहत कायम की हुई है। ई.पी. बोर्ड रिजल्ट में भी पीछे नहीं है। बोर्ड रिजल्ट में तरुण 95.60% अंक प्राप्त किए है और इस बार भी आईआईटी मेंस में तरुण कुमार ने 99.80 परसेंटाइल प्राप्त कर खैरथल जिले का नाम रोशन कर दिया। साथ ही नीट एग्जाम में प्रदीप कुमार भी 610 अंक प्राप्त कर खैरथल जिला टॉपर बनने की संभावना है।