अग्रसैन पार्क में श्री हनुमान और कुल देवी मां लक्ष्मी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
शामली। शहर के अग्रसैन पार्क में श्री हनुमान और कुल देवी मां लक्ष्मी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दूसरे दिन विधि विधान से पूजा अर्चना संपन्न कराई गई। कथा वाचक अरविन्द दृष्टा महाराज ने पूजन में भाग लिया।
शुक्रवार को शहर के महाराजा अग्रसैन पार्क में श्री हनुमान व कुल देवी मां लक्ष्मी की मूर्तियों स्थापित करने के लिए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दूसरे दिन विधि विधान से पूजा अर्चना कराई गई। जिसके यजमान अध्यक्ष सुधीर सिंघल और पवन संगल रहे। कथा वाचक अरविन्द दृष्टा महाराज ने व कथा व्यास चंचल ने भी पूजन में भाग लिया। उन्होने बताया कि मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का पूजन पूर्ण हुआ है। शनिवार को मूर्तियों को नगर परिक्रमा निकाली जायेगी और 25 को हवन और मूर्तियों की स्थापना होगी। जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर ईओ विनोद कुमार सोलंकी, जेई सिविल श्रीकांत राणा, जेई जल हर्षित गर्ग, सफाई इंस्पेक्टर आदेश सैनी, पवन कुमार सिंघल, सुमन सिंघल, अवनीश सिंघल, मनीष मित्तल, विपिन मित्तल, राजेन्द्र सिंघल आदि मौजूद रहे।