मुरादाबाद

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव ने गौ आश्रय स्थल का किया निरीक्षण

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश शासन के नोडल अधिकारी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव ने रमेश चंद्र शनिवार को जनपद में संचालित वृहद गो संरक्षण केंद्र फाजलपुर का निरीक्षण किया। 

पशुपालन विभाग के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कंसल से गौशाला से संबंधित जानकारी दी  जिसमे उन्होंने नियुक्त किये गये गौ सेवकों को परिचय पत्र उपलब्ध कराया जाने बात कही। जिससे उनकी जिम्मेदारी तय की जा सकें। खंड विकास अधिकारी को गौशाला के रात्री में औचक निरीक्षण कर रात्री कालीन गो सेवकों की स्थिति चेक करने के लिए कहा। 

गोवंशों को हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए मिनरल मिक्सचर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये

शनिवार को मुरादाबाद में संचालित फाजलपुर गौ आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव ने गोवंशों को नियमित रूप से नमक का सेवन कराया जाने की बात कही। गोवंशों को भरण-पोषण सामग्री उनके वजन के अनुसार दिये जाने की जानकारी की। गोवंश की संख्या अंकित करने वाली पंजिका पर ग्राम विकास अधिकारी के दैनिक रूप से हस्ताक्षर करने को कहा। वहीं अभिलेखों के अनुसार गौशाला पर कुल 126 गोवंश पंजिका में इन्द्राज पाये गए। जिनमें 56 नर व 70 मादा गोवंश अंकित थें। लू से बचाव के लिए  किए गए उपाय-गौशाला पर सभी शेडों में जूट के पर्दे लगा मिले। जोकि पानी से भिगे थे। गौशाला पर स्वच्छ एवं ताजे पानी की व्यवस्था की गयी थी। गोवंशों को हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए मिनरल मिक्सचर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। इस दौरान मुरादाबाद मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कंसल, गौशाला के नोडल अधिकारी अंकित गिरी, नायब तहसीलदार सदर मुरादाबाद, खण्ड विकास अधिकारी मुरादाबाद स्वाती सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी परवेज अहमद एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब सिंह उपस्थित रहें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button