मुरादाबाद

जल जीवन मिशन की बैठक का जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ आयोजन

नेशनल प्रेस टाइम,ब्यूरो

मुरादाबाद। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हर घर जल योजना के अंतर्गत जिले में निर्माणाधीन पाइप पेयजल परियोजनाओं की प्रगति को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिले में हर घर जल योजना के अंतर्गत कार्यदाई संस्था एनकेजी प्राइमस 393 तथा एलसी इंफ्रा 210 परियोजनाओं पर कार्य कर रही हैं। जिलाधिकारी ने दोनों कार्यदाई संस्थाओं की प्रगति के बारे में परियोजनावार विस्तृत जानकारी ली और अधिशासी अभियंता जल जीवन मिशन (ग्रामीण) फराहीम अहमद को निर्देशित किया कि दोनों कार्यदाई संस्थाओं के लिए साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित करें और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्यदाई संस्थाएं बाध्य होंगी। जिलाधिकारी ने संस्था एनकेजी प्राइमस की खराब कार्य प्रगति को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि 15 जून तक यदि 250 परियोजनाओं के माध्यम से जलापूर्ति प्रारंभ नहीं हुई तो भारत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली इस योजना के क्रियान्वयन में संस्था की लापरवाही मानने हुए संस्था का अनुबंध समाप्त करने के लिए शासन को पत्र प्रेषित कर दिया जाएगा। दूसरी कार्यदाई संस्था एलसी इंफ्रा द्वारा फेज 2 के अंतर्गत 210 परियोजनाओं पर कराए जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे में भी समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि 153 परियोजनाओं पर एक सप्ताह में जलापूर्ति प्रारंभ हो जाए तथा शेष परियोजनाओं को साप्ताहिक लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल जीवन मिशन (ग्रामीण) को निर्देशित किया कि वे विभाग के अंतर्गत जनपद में तैनात सभी जेई को जिम्मेदारी सौंपे कि वे विकास खंड वार लंबित परियोजनाओं का भ्रमण करके उनकी भौतिक स्थिति एवं संचालन के दौरान आने वाली समस्याओं को चिन्हित करते हुए विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी खंड विकास अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे अपने विकास खंड में निर्माणाधीन पेय जल परियोजनाओं का निरीक्षण करें ताकि स्थानीय स्तर पर छुटपुट समस्याओं का समाधान हो तथा यथाशीघ्र परियोजनाओं का संचालन प्रारंभ हो सके।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button