जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
जिले में दुर्घटना रहित सुगम यातायात हेतु संबंधित अधिकारी समन्वित प्रयास करें- जिला कलक्टर
एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल-तिजारा, 2 जनवरी। जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने सड़क सुरक्षा के संबंध में संबंधित विभागों द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा कर कहा कि समन्वित प्रयास यह रहे कि जिले की सड़कें दुर्घटना मुक्त होवे। दुर्घटना की स्थिति में जीवन बचाना प्राथमिकता रहे। उन्होंने सुगम यातायात एवं दुर्घटना संभावित कारणों के लिए गठित समिति की रिपोर्ट की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जिले में कुल 76 अवैध कट है जिनको समय-समय पर बंद करा दिया जाता है परंतु असामाजिक तत्वों द्वारा उन्हें पुनः खोल दिया जाता है जिस पर जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए की ऐसा करने वालों के खिलाफ एफआईआर तथा संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच/नगर निकायों के पार्षद द्वारा अवैध कट से दुर्घटना संबंधित जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार करने के लिए कहा ताकि स्थानीय स्तर पर ही आमजन के माध्यम से अवैध कट को पुन: खोलने वालों की सूचना प्रशासन तक पहुंच सके।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि ब्लैक स्पॉट मार्गो पर अधिक साइन बोर्ड लगाकर यात्रियों को सजग करें ताकि ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। उन्होंने आमोठ तथा अहिंसा सर्किल सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा माह में की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ को बाल वाहिनियों के चालकों की आई साइट चेक करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जिले की सड़कों रोड सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने खैरथल-तिजारा एवं भिवाड़ी के पुलिस अधिकारियों, पीडब्ल्यूडी अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि दुर्घटना की सूचना आईआरएडी (इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस) पर दर्ज करवाना सुनिश्चित कराये। उन्होंने डीटीओ सहित संबंधित अधिकारियों को सड़क सुरक्षा माह के दौरान बिना हेलमेट सीट बेल्ट सहित हाई स्पीड के अधिक से अधिक चालान कर अभियान स्तर पर लोगों को सड़क दुर्घटना के प्रति जागरूक करने तथा यातायात व्यवस्था को बनाए रखने हेतु निर्देश दिये ।
पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने सड़कों पर अवैध स्पीड ब्रेकर को भी दुर्घटनाओं का बडा कारण बताया तथा रिडकोर, आरएसआरडीसी तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सड़कों से अवैध ब्रेकर हटाने तथा स्पीड ब्रेकर पर साइन मार्क लगाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि वाहनों पर अधिक रोशनी की लाइट अथवा कंपनी द्वारा लगाई गई लाइट के अलावा अन्य लाइट लगाने पर कार्यवाही करते हुए पिछले दो-तीन दिवस में काफी संख्या में वाहनों से अतिरिक्त लाइट हटाई गई ताकि सड़क पर वाहन चलाते हुए रोड विजिबल रहे। पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों एवं शिविरों का प्रचार-प्रसार करने की बात कही ताकि लोग सड़क दुर्घटनाओं से बचाव एवं नियमों के प्रति जागरूक हो सके। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दुर्घटनाओं की जानकारी पर विभागों द्वारा तुरंत कार्यवाही हेतु ग्रुप बनाने का सुझाव दिया ताकि सभी विभाग समन्वय रखते हुए सड़क दुर्घटनाओं पर तुरंत कार्यवाही कर डेथ रेट को कम कर सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग भूरी सिंह, उपखंड अधिकारी तिजारा संजीव वर्मा, उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास मनीष कुमार, उपखंड अधिकारी मुंडावर सुरेश कुमार बलाई, उपखंड अधिकारी कोटकासिम राकेश रावत, डीटीओ राजीव चौधरी, सीएमएचओ अरविंद गेट, रिडकोर, शिक्षा विभाग सहित परिवहन एवं आरएसआरडीसी के अधिकारी मौजूद रहे।