समाधान दिवस का बहिष्कार कर धरने पर बैठे लेखपाल
एनपीटी कैराना ब्यूरो
कैराना। राजस्व निरीक्षक और लेखपालों ने उत्पीड़न के विरोध में संपूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार किया। उन्होंने धरना देते हुए एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
शनिवार सुबह दस बजे तहसील परिसर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ और राजस्व निरीक्षक संघ द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार किया गया। इसी के चलते राजस्व निरीक्षक तथा लेखपालों द्वारा दरा बिछाकर धरना भी दिया गया और नारेबाजी की गई। लेखपाल संघ की अध्यक्षत पूजा खैवाल ने आरोप लगाया कि एंटी करप्शन टीम द्वारा लेखपालों को साजिशन तथा झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है, जिससे लेखपालों का उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने कहा कि लेखपालों का उत्पीड़न बंद होना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन पत्र भी सौंपा है। धरनास्थल पर राजस्व निरीक्षक अरविंद कुमार, विनोद कुमार, कुलदीप कुमार, देवानंद, लेखपाल छाया चौधरी, अनिता तोमर, ईशा चौहान, आदित्य, मिंटू सिंह, लवकेश कुमार, अनुराग, विजित, कपिल, सचिन, आफताब आदि मौजूद रहे।