मथुरा
जंक्शन पर मिला अज्ञात वृद्ध का शव
एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। राजकीय रेलवे पुलिस ने थर्ड एंट्री के मुसाफिर खाने के समीप से एक वृद्ध का शव बरामद कर उसे मोर्चरी भेजा है। जीआरपी शव की पहचान के प्रयास में जुटी है। जंक्शन की थर्ड एंट्री के मुसाफिर खाने के समीप करीब 65 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव पड़ा होने की सूचना जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक यादाराम सिंह को मिली। मौके पर पहुंचे थाने पर तैनात उप निरीक्षक ने शव की पहचान के प्रयास किए। कोई उसे पहचान नहीं सका। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक भिखारी जैसा प्रतीत हो रहा है। तलाशी में उसके पास से कोई ऐसी वस्तु नहीं मिली जिससे उसकी पहचान संभव हो पाती। शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद मोर्चरी में रखवा दिया है।