पाकुड़

मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन एवं समाधान पत्रकारिता पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़ (झा०खं०),:बीते बुधवार को सूचना भवन सभागार में पीरामल फाउंडेशन ने पत्रकारों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यशाला का उद्देश्य, फाइलेरिया उन्मूलन के अन्तर्गत आगामी फरवरी माह में एमडीए और आईडीए  राउंड पर चर्चा और सकारात्मक बदलाव की दिशा में ब्लू नींव पहल के अन्तर्गत पत्रकारिता में आने वाली चुनौतियों, उनके समाधान, और सकारात्मक पत्रकारिता पर चर्चा करना था। पिरामल फाउंडेशन के निदेशक संजय सुमन ने बताया कि पत्रकारिता में लगातार बदलाव हो रहे हैं और इस बदलाव को समझने और पत्रकारों को बेहतर बनाने के लिए पिरामल फाउंडेशन देशभर में सर्वेक्षण कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाठक अब प्रेरणादायक और सकारात्मक खबरें देखना चाहते हैं। अगर पत्रकार इस दृष्टिकोण से समाचार प्रस्तुत करें, तो वे अधिक प्रभावी बन सकते हैं। कार्यशाला में उपस्थित पत्रकारों ने सहमति जताई कि नकारात्मक खबरों की भरमार के बीच पाठक अब साकारात्मक कहानियों को प्राथमिकता दे रहे हैं। ब्लू निब पहल की सराहना की व अपने पत्रकारिता की यात्रा, चुनौतियों व अवसरो कों साझा किया। पीरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट लीड मोना प्रेरणा और प्रभाष, अरशद अली, प्रोगाम लीडर दुर्गेश* ने फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और नीति आयोग के सूचकांकों पर आधारित प्रखंड व जिला स्तर पर किए जा रहे कार्यों का संक्षेप में वर्णन किया।पत्रकारों ने फाउंडेशन की सोच की सराहना करते हुए इसे पत्रकारिता में सकारात्मक बदलाव लाने का एक कदम बताया। इस कार्यशाला में जिला पंचायत राज पदाधिकारी सह- जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू , सोशल मीडिया प्रभारी पवन कुमार, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं पीरामल फाउंडेशन टीम के सदस्य उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button