डीसी- एसपी ने मैराथन दौड़ प्रतियोगिता को दिखाया हरी झंडी, किया सम्बोधन, सड़क सुरक्षा की अवयवों को दर्शाया

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), रन फॉर सेफ्टी व मतदाता दिवस पर अवेयरनेस को ले मैराथन दौड़ का आयोजन किया। जिसमें बहुत सारे युवक- युवतियों समेत जिला प्रशासन के पदाधिकारियों व कर्मियों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया। उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, डीडीसी महेश कुमार संथालिया व अपार समाहर्ता जेम्स सुरीन अन्य के द्वारा हरी झंडी दिखाते ही मैराथन दौड़ के प्रतिभागियों ने दौड़ प्रारम्भ की। जो सदर अस्पताल सोनाजोरी तक गया और फिर वापस दौड़ लगाते हुए डीडीसी आवास के समक्ष उपस्थित जिला प्रशासन के समक्ष प्रतिभागियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया। आयोजित मैराथन दौड़ के पुरुष/ बालक प्रतिभागियों में अजय मुर्मू ने प्रथम स्थान हासिल किया। साथ ही अजय मरांडी द्वितीय व सीमल हसदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका प्रतिभागियों में बहामुनी हेम्ब्रम ने प्रथम स्थान हासिल किया। साथ ही सुहागिनी हसदा द्वितीय व आशा हसदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, डीडीसी महेश कुमार संथालिया, अपार समाहर्ता जेम्स सुरीन व डीटीओ संजय पीएम कुजुर अन्य ने प्रतिभागियों का होंसला अफजाई किया। साथ ही हेलमेट, किट व ट्रॉफी देकर सभी विजेताओं को सम्मानित किया। उपायुक्त मनीष कुमार ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाने से पहले प्रतिभागियों को सम्बोधित भी किया। साथ ही उन्होंने ने कहा कि 25 जनवरी 2025 को मतदाता दिवस था, लेकिन निर्देश अनुसार 24 जनवरी को ही मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। कहा रन फॉर सेफ्टी व मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर अवेयरनेस अन्यों को ले मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है, ताकि एक सकारात्मक मैसेज आम जनों में स्थापित हो तथा सुरक्षा के नियमानुसार वहान का ड्राइव करे, जिससे वे सुरक्षित रहे एवं अन्य को भी जागरूक कर उन्हें भी नियमों का अनुपालन कराने में सहभागी बने। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष के नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़े, ताकि वे भी आदर्श नागरिकता का परिचय देते हुए चुनाव जैसे महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित कर सके। वही पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सड़क सुरक्षा की अवयवों को बारीकी से दर्शाया। उन्होंने कहा कि अवेयरनेस से हम सड़क सुरक्षा की गरीमा को मजबूती प्रदान कर सकते हैं एवं नियमानुसार वाहन ड्राइव करते हुए अपने एवं दुसरों के भी जान-माल की नुकसान होने से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अवेयरनेस से ही हम एक-दूसरे के जीवन को अधिक से अधिक बचा सकते हैं और सड़क सुरक्षा की अवयवों का जो लक्ष्य है उस आयाम को स्थापित कर सकते हैं। मौके पर एसडीएम साइमन मरांडी, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, प्रमोद गुप्ता, संजय कुमार, टुडू दिलीप, डीएसपी जितेन्द्र कुमार व अजय आर्यन एसडीपीओ डीएन आजाद, सीओ संजय कुमार सिन्हा व भागीरथ महतो, डॉ मनीष कुमार अन्य समेत काफी संख्या में जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी समेत प्रतिभागी अन्य मौजूद रहे।