कार्य में लापरवाही बरतने पर एएसआई समेत पुलिस के जवान निलंबित

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने को ले एएसआई/ पुलिस कर्मियों को निलंबित कर देने से पाकुड़ पुलिस महकमे में हड़कंप सा महसूस की जा रही है। जिसे कलमकार अखबारों के पन्नों पर दर्शाने में हिचकिचाहट महसूस कर रहे हैं। दरअसल विगत रात्रि 27/28 जनवरी को अवैध कोयला परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे छापामारी अभियान के दौरान सूचना प्राप्त होने के पश्चात भी नगर थाना गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी/ पुलिस कर्मियों द्वारा छापामारी दल को सहयोग न कर गश्ती के दौरान अवैध रूप से पैसे की उगाही करने तथा गश्ती ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में स०अ०नि० संजीव टुडू, आरक्षी 84 मनोज कुमार, आरक्षी 05 लखेंदर यादव व आरक्षी 360 आलोक रंजन यादव को निलंबित कर इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की गई। जिसे पुलिस महकमे में हड़कंप है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेसवार्ता के मुताबिक अवैध कोयला परिवहन के विरुद्ध छापेमारी अभियान के दौरान उल्लेखनीय एएसआई/ जवानों के द्वारा सहयोग न करने का आरोप लगाया गया है।