खेडीकरमू निवासी युवक की कांधला में दुर्घटना में मौत

एनपीटी शामली ब्यूरो
शामली। गांव खेडीकरमू निवासी एक युवक की कांधला क्षेत्र के गांव भारसी पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गयी। कांधला पुलिस ने शव को कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव खेडीकरमू निवासी विशाल पांचाल पुत्र राकेश पांचाल टाइल व पत्थर लगाने का काम करता था। बताया जाता है कि विशाल का जनपद गाजियाबाद के लोनी में काम चल रहा है। मंगलवार की शाम विशाल अपनी बाइक पर सवार होकर लोनी के लिए निकला। जब वह कांधला क्षेत्र के गांव भारसी पेट्रोल पंप के निकट पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे विशाल बाइक से उछलकर एक खेत में जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दोैरान वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने मामले की सूचना एलम चौकी पर दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल विशाल को तुरंत उपचार के लिए चिकित्सालय लेकर पहुंची जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि विशाल ने हेलमेट भी लगा रखा था लेकिन इसके बावजूद भी उसकी जान नहीं बच पाई। वहीं सूचना पर कांधला पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे मंे लेते हुए उसकी जेब से मिले मोबाइल के आधार पर परिजनों को मामले से अवगत कराया जिससे परिजनों में भी कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते कांधला पहुंचे। परिजनों का कहना था कि विशाल की पांच-छह माह पूर्व ही शादी हुई थी जिससे उसकी नवविवाहिता पत्नी व अन्य परिजन बेसुध हो रहे हैंं। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।