जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह- मॉनिटरिंग समिति की हुई समीक्षा बैठक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), बीते गुरुवार 20 फरवरी 2025 को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह- मॉनिटरिंग समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक के दौरान उपायुक्त मनीष कुमार ने मुख्य रूप से विद्यालयों में मध्याह्न भोजन वितरण की स्थिति, रसोइया का आयुष्मान कार्ड से अच्छादन, विद्यालयों में खाद्यान्न की प्रत्येक माह ससमय उपलब्धता एवं छात्रों की उपस्थिति, ड्रॉपआउट बच्चों को दुबारा स्कूल से जोड़ने की दिशा में किए जा रहे कार्यों को लेकर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि नामांकन के अनुपात में बच्चों का उपस्थिति कम है, उसे एक सप्ताह के अन्दर 80 प्रतिशत सुनिश्चित कराने का निर्देश सम्बन्धित पदाधिकारियों को दिया। मिड डे मिल की निगरानी व प्रोटीनयुक्त भोजन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश अधिकारियों को दिया। साथ ही शत- प्रतिशत एसएमएस कम्पलीट कराने एवं 114 रसोईया का मैपिंग कराने का निर्देश बीईईओ, बीआरपी, सीआरपी एवं बीपीओ को दिया गया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, बीआरपी, सीआरपी समेत अन्य उपस्थित थे।