असम के वन मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने सदन में असम के 310 घरेलू हाथी राज्य के बाहर होने की दिए आंकड़े ।

एनपीटी असम ब्यूरो
असम में असम विधानसभा के चल रहे बजट सत्र में विभिन्न कारणों से राज्य के कुल 310 घरेलू हाथी वर्तमान समय में अन्य राज्यों में होने की आंकड़े सामने आया है । आंकड़ों के अनुसार, इनमें से बिहार में 162 और उत्तर प्रदेश में 93 हाथी हैं। यह जानकारी असम सरकार के पर्यावरण और वन मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने गुरुवार को विधानसभा के पटल पर विधायक आसिफ मः नजर के एक लिखित प्रश्न के उत्तर में दी। वन मंत्री पटवारी द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, केरल में 13, गुजरात में 12, तमिलनाडु में सात, झारखंड में पांच, कर्नाटक में चार, पश्चिम बंगाल में तीन, महाराष्ट्र में तीन, हरियाणा में तीन, आंध्र प्रदेश में दो, ओडिशा में दो और पंजाब में एक मामला सामने आया है। असम के मुख्य वन्यजीव अधीक्षक के कार्यालय के तरफ से नौ घरेलू हाथियों को तमिलनाडु के मुख्य वन्यजीव अधीक्षक कार्यालय से वापस लाने के प्रयास किए गए, लेकिन वन मंत्री ने स्वीकार किया कि वर्तमान समय तक किसी भी हाथी को वापस नहीं लाया जा सका है। हाथियों को गुजरात स्थानांतरित करने के संबंध में कांग्रेस विधायक नुरुल हुदा द्वारा गुरुवार को उठाए गए एक लिखित प्रश्न का उत्तर देते हुए, वन मंत्री पटवारी ने कहा कि यह सच नहीं है कि हाथियों को असम से 20 पशु एम्बुलेंस में गुजरात ले जाया गया था और असम से गुजरात में रिलायंस कंपनी चिड़ियाघर में कोई हाथी नहीं दिया गया था। बोटादरवा से कांग्रेस विधायक शिवामणि बोरा द्वारा गुरुवार को उठाए गए अन्य एक लिखित प्रश्न का उत्तर देते हुए, वन मंत्री पटवारी ने कहा कि वर्तमान समय में असम से किसी भी जानवर को गुजरात के जामनगर के ‘बनतारा’ नामक निजी चिड़ियाघर में नहीं ले जाया गया है। वन मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने बताया कि गुवाहाटी चिड़ियाघर और असम के अन्य हिस्सों से किसी भी जानवर को ‘वनतारा’ नहीं ले जाया गया है और वर्तमान में, पड़ोसी राज्यों से असम के माध्यम से जानवरों को ‘वनतारा’ में ले जाने के संबंध में वन विभाग को कोई जानकारी नहीं है।