झारखण्ड के वैज्ञानिक अभिषेक स्वर्णकार का पंजाब में मौत, सख्त कारवाई की मांग

एनपीटी ब्यूरो,
पंजाब के मोहाली में एक दर्दनाक घटना में झारखण्ड के वैज्ञानिक अभिषेक स्वर्णकार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पार्किंग विवाद के दौरान पड़ोसी ने उन्हें धक्का दिया, जिससे वह गिर पड़े और उनकी जान चली गई। अभिषेक स्वर्णकार झारखण्ड के धनबाद जिले के कतरास क्षेत्र के निवासी थे। वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) में कार्यरत थे। कुछ समय पहले उनकी किडनी ट्रांसप्लांट हुई थी, जिसमें उनकी बहन ने उन्हें किडनी दान की थी। मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक घटना मंगलवार रात करीब 8:30 बजे हुई, जब अभिषेक मोहाली में अपने किराए के अपार्टमेंट के बाहर बाइक पार्क कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी से उनकी बहस हो गई। आरोप है कि गुस्से में पड़ोसी ने उन्हें जोर से धक्का दे दिया, जिससे वह ज़मीन पर गिर पड़े। परिजनों का दावा है कि आरोपी ने उनके पेट में घूसा भी मारा, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। पड़ोसी ने अभिषेक को तुरन्त फोर्टिस अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के माने तो इस घटना से न सिर्फ संस्थान बल्कि पूरे इलाके में शोक की आलम है। अभिषेक के परिवार और स्थानीय लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की है।