ग्राम बानपुर निवासी कर्मचारी ने ग्राम प्रधान के पुत्र पर लगाए गंभीर आरोप जिलाधिकारी से की शिकायत

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर मामला जनपद ललितपुर के थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम बानपुर निवासी बारेलाल पुत्र रामदास जाति नाई ने आज जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि ग्राम बानपुर विकास खण्ड बार तहसील महरौनी थाना बानपुर जिला ललितपुर का निवासी है एवं पीड़ित कर्मचारी ग्राम पंचायत बानपुर में विगत 20 वर्षों से चपरासी के पद पर रहकर ग्राम पंचायत की सेवा में 1000/- रुपये मानदेय प्राप्त करता रहा है। विगत 18 माह से कर्मचारी का वेतन न मिलने के कारण कर्मचारी ने ग्राम प्रधान कांशीराम रजक से कहा कि मेरी पत्नी की तबीयत खराब है, कृपा करके वेतन दिलवा दो वही घर स्थित काशीराम का लड़का सतीश उर्फ सोनू ने कर्मचारी के साथ गाली गलौच कर बुरी तरह मारपीट कर दी एवं घर से भगा दिया और कहा कि ज्यादा नेतागिरी की एवं थाने में शिकायत की तो हरिजन एक्ट में फसवों दूंगा जिससे कर्मचारी अत्याधिक भयभीत हो गया, पीड़ित कर्मचारी अत्याधिक गरीब है, मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा है।
पीड़ित कर्मचारियों ने जिला अधिकारी से मामला को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
जिलाधिकारी ने मामला को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।