थाना प्रांगण बार मे शांति समिति की बैठक सम्पन्न

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर बार- रमजान के पवित्र माह व हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक ईदुल फितर, चैत्र नवरात्रि हिन्दू नव वर्ष के त्यौहार क़ो लेकर थाना प्रांगण में प्रभारी निरिक्षक राजा दिनेश सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई । जिसमें उन्होंने आगामी त्योहार को मनाए जाने के विषय पर चर्चा की व सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की । हिन्दू मुस्लिम समुदाय के सभी लोगो से उन्होंने विस्तृत रूप से त्योहार के बारे में जानकारी प्राप्त की । जिस पर सभी ने अपने अपने सुझाव रखे। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक ने सभी से शांति व्यवस्था व सौहार्द बनाये रखने की बात कही। कस्बे की समस्याओं जैसे ईद के मौके पर कस्बे की साफ सफाई व आवारा सुवरो से होने वाली समस्या पर चर्चा हुई बैठक मे मुख्यरूप हरपाल सिंह सिसोदिया,रमेश सहरिया ग्राम प्रधान बार, शेरसिंह यादव, रोहित यादव, विक्की कुशवाहा,इमरत अहिरवार, अजीज अली, नबाब खा, सोएब खान, मु इसराइल, मु मूसा, राहुल मिश्रा, राहुल झा, राघवेंद्र, दिनेश राजपूत, अशोक रैकवार, दीपक वाल्मीकि, सलीम खा, कय्यम खां, देवसिंह, सरीफ खां, रक्षपाल सिंह अन्य गांवो के प्रधान जनप्रतिनिधियों सहित सहित कस्बे के सभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।