बरसाना रोपवे में क्यों आई खराबी, हवा में लटक गईं थीं तीन ट्राॅली; जांच करने आई आईआईटी रुड़की की टीम

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा में एक सप्ताह पहले रोपवे में आई खराबी को तो दुरुस्त कर लिया गया है। मंगलवार को आईआईटी रुड़की की टीम रोपवे का निरीक्षण करने के लिए बरसाना पहुंची। निरीक्षण के बाद सब कुछ ठीक मिलने पर दोबारा रोपवे के संचालन के लिए हरी झंडी मिल सकेगी। 18 फरवरी की दोपहर रोपवे में अचानक खराबी आने के चलते मंदिर से नीचे आ रहीं तीन ट्रॉलियां आपस में टकरा गई थीं। हालांकि किसी श्रद्धालु को कोई चोट नहीं आई थी। तभी से रोपवे का संचालन बंद है। रोपवे का संचालन करने वाली कंपनी श्री राधारानी रोपवे प्राइवेट लिमिटेड के अभियंता खामी को दूर करने में जुटे थे। इसी बीच ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने आईआईटी रुड़की की टीम को रोपवे की जांच करने के लिए पत्र भेजा था। मंगलवार को आईआईटी रुड़की की टीम प्रोफेसर एसपी हर्षा के नेतृत्व में बरसाना पहुंची। रोपवे का संचालन करने वाली कंपनी ने जांच के बाद रोपवे में आई खराबी को दूर कर लिया था। इसमें सामने आया था कि पॉवर ट्रिप के कारण ही रोपवे में खराबी आई थी। अब आईआईटी रुड़की की टीम जांच के बाद यह पुष्ट की कि अब रोपवे का संचालन दोबारा शुरू किया जा सकता है। इसके बाद ही रोपवे की सुविधा श्रद्धालुओं के लिए फिर से शुरू हो पाएगी। बुजुर्ग व दिव्यांग श्रद्धालुओं को इससे परेशानी हो रही है। उन्हें जल्द रोपवे शुरू होने का इंतजार है। रोपवे का संचालन करने वाली कंपनी के निदेशक अभय राज अवस्थी ने बताया कि आगामी तीन दिन में रोपवे शुरू होने की पूरी उम्मीद है।