दरिंदगी के बाद महिला को मारी गोली; मेयर पर भी आरोप लगा चुकी है पीड़िता

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। तीन सौ बेड अस्पताल रोड से कार में बैठाकर ले जाई गई महिला को गांधी उद्यान के पास गोली मारने के मामले में चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पीड़िता ने चारों लोगों पर दुष्कर्म कर गोली मारने का आरोप लगाया है।
बताते चलें कि पीड़ित महिला वही है, जिसने बीते साल मेयर उमेश गौतम पर दुष्कर्म की रिपोर्ट कराई थी।
हालांकि नाटकीय घटनाक्रम के तहत बाद में महिला ने मेयर को क्लीनचिट दे दी थी, तब कोतवाली पुलिस ने भी मामला खत्म कर दिया था।
अब महिला ने फिर अज्ञात लोगों पर आरोप लगकर सनसनी फैला दी है। उसने बताया है कि शनिवार को तीन सौ बेड अस्पताल के पास से जाते वक़्त काले रंग की कार में बैठे हुए लोगों ने उसे रोका। कार में बैठाकर बातचीत करते और घुमाते रहे। गांधी उद्यान के पास उसे गोली मार दी।
महिला ने इन लोगों पर दुष्कर्म का भी आरोप लगाया। महिला ने अभी तक किसी आरोपी का नाम भी नहीं बताया है। रात से अब तक वह अपना नाम भी गलत बता रही थी। कार और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगी हैं। मथुरा निवासी पति से विवाद के बाद महिला कई साल से शहर में कमरा लेकर रह रही है।
कोतवाल अमित पांडेय के मुताबिक तब महिला ने बताया था कि वह अपने बच्चे की दवा लेने 300 बेड अस्पताल के पास मेडिकल स्टोर पर आई थी। वहां से पैदल ही जा रही था।
रास्ते में काले रंग की कार उसके पास आकर रुकी। कार में चार लोग बैठे थे। उन्होंने उसे कार में बैठा लिया। फिर वह लोग बात करते हुए गांधी उद्यान से डूडा दफ्तर रोड पर आए। वहां कार रोक कर बात करते रहे और फिर उसे कार से उतार दिया। वह कार से उतरी ही थी कि उनमें से एक ने तमंचा निकालकर उसे गोली मार दी। वह चीखकर गिर पड़ी तो आरोपी कार लेकर भाग निकले।