कालाजार के लक्षणों एवं बचाव के उपाय की जानकारी होना जरुरी- डीसी

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), सदर अस्पताल सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में कालाजार सूचना प्रदाता का वेक्टर जनित रोग से सम्बन्धित एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह- कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि जिले में कालाजार रोग के प्रति जागरूकता और उसके प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए आज सदर अस्पताल सभागार में सूचना प्रदाता का वेक्टर जनित रोग से सम्बन्धित एकदिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी। उपायुक्त ने कहा कि कालाजार को पाकुड़ जिले के मानचित्र से 2026 तक हटाना है। उपायुक्त ने सूचना प्रदाता को कहा कि कालाजार रोग के लक्षण, उपचार एवं रोकथाम के उपायों के बारे में गांव के लोगों को जागरूक करें। हमें लोगों को समझाने की जरुरत है कि छोटी छोटी सावधानियां रखकर हम इस रोग से सुरक्षित रह सकते हैं और यह तभी संभव है जब सामुदायिक स्तर पर लोग जागरूक हों।एक सप्ताह से अधिक बुखार वाले रोगी अपना ईलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जरुर करायें। मौके पर सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ मनीष कुमार, जिला भी०वी०डी० पदाधिकारी डॉ अमित कुमार, कालाजार के राज्य सलाहकार डॉ अंजुम इकबाल, डब्लूएचओ के जोनल कोर्डिनेटर डॉ हासीब एवं कालाजार सूचना प्रदाता समेत अन्य उपस्थित थे।