अमरोहा में डीआईजी ने सुनी पुलिसकर्मियों की शिकायतें अधिकारियों के साथ बैठक महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण पर जोर

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक डीआईजी मुनीराज ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक की बैठक में अमरोहा के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद समेत जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी शामिल हुए
डीआईजी ने आने वाले त्योहारों के लिए विशेष सुरक्षा निर्देश जारी किए हैं उन्होंने सभी कार्यक्रम स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए
मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा माफिया डकैती लूट और गो तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए
अपराध नियंत्रण की समीक्षा
अधिकारियों ने अपराध नियंत्रण और विवेचना निस्तारण की समीक्षा की गैंगस्टर और ऑपरेशन कन्वेंशन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा फूट पेट्रोलिंग बढ़ाने और मानव संपदा पोर्टल को नियमित अपडेट करने के निर्देश दिए गए
सैनिक सम्मेलन का आयोजन
कार्यक्रम में सैनिक सम्मेलन का आयोजन भी किया गया पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनी गई और उनके समाधान के लिए तत्काल निर्देश जारी किए गए बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह और सभी सीओ अधिकारी मौजूद रहे