घाट कुराबा में मां वैष्णवी काली पूजा को लेकर निकली भव्य कलश शोभायात्रा, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
पथरगामा /गोड्डा : – शनिवार को घाट कुराबा में मां वैष्णवी काली पूजा के शुभ अवसर पर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष कलश यात्रा में शामिल महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा रही l यह शोभायात्रा पारंपरिक विधि-विधान के साथ सुंदर नदी से जल भरकर आरंभ हुई और पथरगामा मुख्य चौक होते हुए मां वैष्णवी काली मंदिर तक पहुंची। पूरे मार्ग में भक्ति और आस्था का माहौल देखने को मिला।
कलश यात्रा में शामिल महिलाएं सिर पर कलश लिए पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर चल रही थीं, वहीं श्रद्धालु ‘जय मां काली’ के जयघोष के साथ वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे। यात्रा के दौरान डीजे की भक्ति धुनों और ढोल-नगाड़ों से पूरा इलाका गूंज उठा।
शोभायात्रा के मद्देनज़र प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए थे। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी पूरे मार्ग पर सक्रिय नजर आए। हालाँकि भारी भीड़ के चलते पथरगामा मुख्य चौक सहित कई स्थानों पर सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिससे आम राहगीरों को कुछ समय तक आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।
भीषण गर्मी को देखते हुए समाजसेवियों ने जगह-जगह पर जलपान की व्यवस्था की। श्रद्धालुओं और राहगीरों के लिए पानी और शरबत की सेवा नि:स्वार्थ भाव से की गई, जिसे लोगों ने सराहा।
इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों की भागीदारी भी देखने को मिली। मां वैष्णवी काली पूजा को लेकर क्षेत्र में विशेष उल्लास और श्रद्धा का वातावरण बना हुआ है। पूजा को लेकर मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।