जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

एनपीटी रामपुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद।युवाओं ने तहसील शाहबाद के गांव तुरखेड़ा में इक्क्ठा होकर जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की सभा का नेतृत्व कर रहें युवा समाजसेवी आशुतोष यादव यादव ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अनेक घटनाएं ऐसी हुई जिसकी कहानी आज भी लोगों को झकझोर कर रख देती हैं ऐसी ही एक क्रूर घटना जलियांवाला बाग हत्याकांड थी जिसे 13 अप्रैल 1919 को ब्रिटिश सरकार के जनरल डायर ने अमृतसर में अंजाम दिया यह घटना ब्रिटिश शासन की क्रूरता का प्रतीक बन गई इस साल जलियांवाला बाग हत्याकांड के 106 साल पूरे हो गए हैं जनरल डायर ने वहां मौजूद हजारों निहत्थे और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारीयों पर बिना चेतावनी दिए गोली चलवा दी यह सभा रोलेट एक्ट के विरोध में की जा रही थी जिसमें लोगों को बिना मुकदमे के जेल भेजा जा सकता था गोलियां करीब 10 मिनट तक चलाई गई जिनमें सैकड़ो लोग मारे गए और हजारों लोग घायल हुए ब्रिटिश सरकार ने जहां 379 मौतों की बात मानी वही असल आंकड़ा इससे कहीं अधिक था इस हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया और स्वतंत्रता की लड़ाई को और तीव्र बना दिया।। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में रोहित यादव,जोगिंदर सिंह,राजेंद्र मौर्य,तरुण सागर,बॉबी यादव,बलधारी यादव,राहुल मौर्य, टिंकू यादव,सुनील यादव, आदि लोग शामिल रहें।